पूरा नाम – अमित शाह
जन्म – 22 अक्टूबर 1964, मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
परिवार – व्यापारी
नागरिकता – भारतीय
राजनैतिक दल – बीजेपी
शादी – सोनल शाह
बच्चें – एक बेटा, जय शाह
अमित शाह का शुरूआती जीवन :
अमित शाह का जन्म 22 अक्टूबर 1964 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था. शाह एक बिजनेस परिवार से आते हैं और जैन धर्म के गुजराती व्यक्ति हैं. शाह की शिक्षा बायोकेमिस्ट्री में बीएससी की है. राजनीति में आने से पूर्व शाह और उनके पिता एक प्लास्टिक का व्यापार करते थे. छोटी सी उम्र में शाह स्वंय सेवक संघ से जुड़ गए थे.
कॉलेज के समय शाह की मुलाकात नरेन्द्र मोदी से हुई जो अभी भारत के प्रधानमंत्री हैं. इसके बाद शाह 1983 में अखिल भारतीय विद्याथी परिषद् से जुड़ गए. इससे पहले अमित शाह छात्र जीवन में ही राजनीति में आ गए थे.
अमित शाह का राजनीतिक कैरियर :
साल 1986 के समय अमित शाह बीजेपी में शामिल हुए थे. 1987 में शाह भारतीय जनता युवा मोर्चा के मेम्बर बने. सन 1991 में शाह पहली बार राजनीति में तब अधिक दिखे जब शाह ने आडवाणी के साथ मिलकर गांधीनगर संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार का जिम्मा लिया था.
शाह को दूसरा मौका मिला 1996 में जब अटल बिहारी वाजपेयी ने गुजरात से चुनाव लड़ना तय किया था. उसके बाद अमित शाह ने 1997 में गुजरात के सरखेज विधानसभा सीट से उपचुनाव जीतकर अपने राजनीतिक कैरियर को बड़ा किया. 2003 से 2010 तक उन्होंने गुजरात सरकार की कैबिनेट में गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी ली. वही सन 2009 के समय शाह गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बनाये गए. 2012 में नर्नपुरा विधानसभा सीट से विधायक चुने गए.
शाह को मोदी का बेहद करीबी माना जाता हैं. सन 2013 को शाह को उत्तर प्रदेश का बीजेपी प्रदेश प्रभारी बनाया गया था जिस समय शाह को up का प्रदेश प्रभारी बनाया गया था तब पार्टी के यूपी में 10 लोकसभा सीटें ही थे लेकिन 16 मई 2014 के आम चुनावों में up में बीजेपी 71 सीटों पर विजयी हुई थीं और up प्रदेश बीजेपी का सबसे बड़ा विजय अभियान था. अमित शाह को लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया.
Amit Shah Biography In Hindi
अमित शाह का निजी जीवन :
अमित शाह की शादी गुजरात के सोनल शाह के साथ हुई थीं और इस शादी से एक बेटा पैदा हुआ जिसका नाम जय शाह नाम रखा गया.
आज बीजेपी ने लोकसभा 2014 के बड़े चुनाव के साथ ही कई राज्यों में चुनाव जीता है. यूपी विधानसभा की जीत बीजेपी की सराहनीय जीत थी. और अभी हाल ही के गुजरात और हिमाचल प्रदेश की जीत ने शाह का राजनीतिक कद बहुत बड़ा दिया है.
Comments powered by CComment